Tuesday, 8 November 2011

बाम्हन चिरई

छोटी सी मेरी बाम्हन चिरई
कितनी छोटी, फुर्तीली इतनी,
कि झट.पट टूंग लेती
पेट भर,,,,,
भात के सिथे दाने बिखरे
... फुदकती नाचती
पीढे के चौतरफ
ठीक तेरी ही तरह
मेरी प्यारी बेटी
तेरी दो ऊँगलियों की चुटकी
चििङया की चोंच से
कितनी मिलती जुलती है
जब भी मैं
थाली में बचा
भात़ .दाल. साग और एकाध मिर्च
सुवे के पिंजरे में
रख रहा होता हूं
प्यारी बेटी
तू इस तरह क्यूं देखती है
मुझे

पहाड़

पहाड़ की पथरीली भुजाओ में दुबका,
सहमा हुआ सा गाँव था :

पहाड़ की, पहाड़ की सी काया थी,
गाँव पर,
... पहाड़ की छाया थी;

हर गली के मुहाने पर,
होठों में जीभ फेरता
पहाड़ खड़ा था;

किसान के पेट में ,
पहाड़ की सी भूख थी,
बच्चे की फटी-फटी आँखों में,
पहाड़ की सी सुबक थी;

टूटे छप्परों की सुराखों से,
झांकता था पहाड़,
हाँफते गाँव की छाती पर,
सवार था पहाड़,

रात को पहाड़ का न दिखना,
पहाड़ के न होने जैसा था,
पर सुबह,,तालाब के हरे जल में,
उल्टा टंगा,
हाथों से लाल रंग छुड़ाता,
दिखता था पहाड़;

दुपहर पहाड़ के शिखर से देखा,
पहाड़ कहीं नहीं था,
पैरों के नीचे ,
जैसे मारा हुआ शेर कोई;

गाँव था,
नवजात चूजों की तरह सुगबुगाता,
और हरियाली थी,